गर्लफ्रेंड को गिफ्ट

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट

दोस्त: मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है,
क्या दूं?
पप्पू: ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।
दोस्त: कोई बड़ी चीज बता…
पप्पू: तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें,
एमआरएफ का टायर दे दें

कोरोना  वायरस

कोरोना वायरस

'बस एक बार ये “कोरोना वायरस” खत्म हो जाये।
फिर मैं चीन जाकर, सबको दाल चावल बनाना सिखायूंगा।
साले कुछ भी खाते है। 😊😁😊'

कोशिश

कोशिश

हर कोई सही व्यक्ति ढूढ़ने
की कोशिश कर रहा है |
लेकिन कोई भी सही व्यक्ति
बनने की कोशिश नहीं कर
रहा है |

Bk Shivani

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

हालात कैसे भी हो बदलते जरूर है ,
जैसे सही समय आने पर खट्टी कैरी
भी मीठे आम में बदल जाती है ,
ऐसे ही कोरोना वायरस भी जरूर
चला जाएगा | धीरज रखिये ,
खुश रहिये, जितना हो
सके घर में रहिये ,
मैडिटेशन कीजिये|

Bk Shivani

 जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा |  इसे जरूर अपनाये |

जीवन जीने का वो मंत्र जो सिर्फ आपको कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि जीवन जीने और मधुर सम्बन्ध बनाये रखने में भी मदद करेगा | इसे जरूर अपनाये |

सोल्यूमन आईलैंड के बारे में कहा जाता है कि वहां किसी वृक्ष को खत्म करना हो तो वह उसको काटते नहीं है बल्कि इर्द-गिर्द उसको खड़े होकर कोसते हैं जिससे पेड़ धीरे-धीरे सूख जाता है। इसलिए कहते हैं कि जो हम सोचते हैं, वह सिद्ध होता है। सबसे शक्तिशाली बात है कि हम परमात्मा की उर्जा का अपने चारों तरफ एक सर्कल बनाएं। हम सभी हाथ धो रहे हैं। अच्छी बात है, लेकिन आप कितनी बार भी हाथ धो लो। किसी भी चीज को बार-बार सैनिटाइज कर लो। कितनी बार ही अपने आप को सैनिटाइज कर लो। हमें पता ही नहीं है कि फिर कहां कहां हाथ लग रहा है। इसलिए परमात्मा की शक्तियां परमात्मा की पवित्रता बहुत जरूरी है। हमारे चारों तरफ एक ऊर्जा सर्कल है और संकल्प यह करना है कि इस सर्कल के अंदर कुछ भी प्रवेश नहीं कर सकता। इससे हम स्वयं को परिवार को और देश को ऊर्जावान बनाएंगे। यह जादू है,
यह कोई भी कर सकता है। फिर हम संकल्प करें कि परमात्मा की पवित्रता और शक्तियों का हमारे चारों तरफ एक सर्कल है जिसे आभामंडल कहते हैं। यह मेरा सुरक्षा कवच है। फिर एक संकल्प है। मैं सदा सुरक्षित हूं। सुबह उठते ही फोन देखने से पहले हाथ धोने से पहले किसी से बात करने से पहले हमारा संकल्प यही होना चाहिए। क्योंकि सुबह के पहले के विचार का असर पूरे दिन रहता है। इसलिए हम कहते हैं सुबह सुबह किसका चेहरा देखा। मतलब की सुबह की पहली सोच क्या थी, इसलिए सुबह उठते ही पहले विचार ऐसे होने चाहिए। मैं शांत हूं। मैं पवित्र आत्मा हूं। मेरा शरीर अच्छा है। परमात्मा की उर्जा के सर्कल में मेरा पूरा परिवार सुरक्षित है। 2 मिनट दीजिए और इस सर्कल का मानसिक चित्रण लीजिए। रात को सोने से पहले की आखिरी सोच भी यही होनी चाहिए जो आखिरी सोच होगी ,वह सारी रात काम करती है और सुबह उठते ही हमारी सोच वही बन जाती है यही सोच रात को सोचते-सोचते सो जाइए कि मैं सुरक्षित हूं। इस तरह यह दो समय तो हो गए। दिन में जब भी याद आ जाए, मन ही मन इस मंत्र को दोहराई है। मैं शक्तिशाली हूं। मैं सुरक्षित हूं, स्वस्थ हूं। सब अच्छा चल रहा है। ब्रह्माकुमारी संस्था में हम हर एक घंटे के बाद 1 मिनट के लिए रुकते हैं। उसमें हम इसे दोहराते हैं। सबसे महत्वपूर्ण समय खाने और पीने का है। मतलब हम दिन में तीन चार बार खाना खा ही लेते होंगे और सात आठ बार पानी पी लेते होंगे। 10-12 बार तो यही हो गया खाने और पानी पीने के समय इन्हें दोहराना आज इसलिए जरूरी है क्योंकि इस समय आपके खाने और पानी में भी डर और चिंता की ऊर्जा है, जो संकल्प हम भोजन में और पानी में डालते हैं। उसका हमारे मन पर सीधा असर होता है। कहा भी जाता है जैसा अन्न वैसा मन जैसा पानी वैसी वाणी मतलब मुंह में बिना अपना संकल्प डाले कुछ जाना नहीं चाहिए। अगर यह किसी ने एक हफ्ते तक कर लिया तो 100% भय से दूर होना शुरू हो जाएगा और आप सुरक्षित अनुभव करेंगे। यही इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर हम इसके साथ में भावनात्मक सुरक्षा को भी जोड़ देंगे तो आप हर तरह से सुरक्षित हो जाएंगे और दुनिया की किस्मत बदल जाएगी। अभी हमें उस वायरस को उकसाना नहीं है कि अभी आप और आने वाले हो, हमें पता है। अभी आप और दो-तीन महीने रहोगे। हमें पता है हमारा बिज़नेस खत्म हो जाएगा बल्कि हमें यह सोचना है कि हमें पता है कि आप खत्म हो चुके हो, हमें पता है। हम सुरक्षित हैं। ऊपर दी गई सोच और संकल्प का विचार सिर्फ इस वायरस के लिए नहीं है। यह आपके जीवन जीने का तरीका बन जाएगा क्योंकि खुशहाल जीवन के लिए और मधुर सम्बन्ध बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है।

Bk Shivani



कोशिश

कोशिश

जब लोग आपकी बुराई करे
और बुराई करने पर आप
दुखी हो जाये ,
और जब लोग आपकी तारीफ करे
तब आप सुखी हो जाये ,
तो समझ लेना आपके सुख दुःख की
स्विच लोगो के हाथ में है ,
कोशिश करे ये स्विच
आपके हाथ में हो |

Bk Shivani

पॉजिटिव इनफार्मेशन

पॉजिटिव इनफार्मेशन

कोरोना वायरस से अपने मन को बचाने के तरीके -
1 . संकट की इस स्तिथि में हमे हमारी सोच को सही करना होगा
क्योंकि जैसी हमारी सोच होगी वैसा ही हमारे आस पास का माहौल होगा |
2 . मै ऊर्जावान हूँ ,तो इससे आपके प्रकम्पन बदल जायेंगे ,
फिर आपके संकल्प बदलेंगे | और आप अच्छा फील करेंगे |
3 .संकट मै ताकतवर होना ही नॉर्मल है , रोज़ इसे दोहराये |
4 .इस समय निर्भय ,निडर होना ,ये मेरी जिम्मेदारी है
और मै इसके लिए तैयार हूँ
5 .अपनी सावधानी की सूची में थिंक राइट को सबसे ऊपर रखना है
6 .मुझे अपने मन का ध्यान रखना है ,ताकि मेरे डर की वजह से किसी
और के अंदर भय उत्पन्न न हो जाये |
7 . हमे अब पॉजिटिव इनफार्मेशन का डोज़ लेना चाहिए,
ये सूचना हमे हेल्थी बना सकती है|
8 . डर हमारे इम्युनिटी सिस्टम को प्रभावित करता है
इसलिए सही सोचे |
9 . कोरोना वायरस के इस दौर मे हमे ध्यान रखने की जानकारी लेनी है
न की इससे होने वाले नुकसान की |
10 . क्वारंटाइन मन के अंदर भी होना चाहिए कि मेरे डर की वजह से किसी
के अंदर डर उत्पन्न नहीं होना चाहिए |
11 .कोरोना वायरस से बचने के लिए जिस तरह हम अपने हाथ बार-बार धोते है ,
और अपना ध्यान रखते हे ,उसी प्रकार हमे अपने मन को भी सुन्दर विचारो की
मदद से साफ़ रखना हे |
12 .यदि आपके अंदर धैर्य है तो,निश्चित ही आप जिंदगी के ,कठिन से कठिन,
हर फैसले का ,सही निर्णय कर सकते है |
ॐ शांति
Bk Shivani

कोरोना वायरस ब्रेकडाउन

कोरोना वायरस ब्रेकडाउन

कोरोना वायरस को ब्रेकडाउन
करना आज हमारे लिए सबसे
महत्वपूर्ण बात है,इसलिए हमे
बार बार हाथों को धोने के साथ
ही अपनी सावधानी की सूची में
"थिंक राइट"
को सबसे ऊपर रखना है|

Bk Shivani

कोरोना

कोरोना

कोरोना वायरस के इस डर भरे माहौल
में हमे ये याद रखना है की हम किस
तरह की सूचनाओं को ले रहे है ,
जिस तरह हम जो खाते हे ,
उसके पोषक तत्व हमारा शरीर बनाते हे
इसी तरह हम जो सूचनाएँ ले रहे हे उसी
से हमारी सोच बनती हे |

Bk Shivani

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

आज विश्व मैं जो ये कोरोना वायरस
फैला है,यह एक परिस्तिथि है,
एक बहुत पुराना समीकरण है,जिसकी
वजह से ये चिंता और डर बड़ा हुआ है,
वो है, जैसी परिस्तिथि होगी,वैसी मन की
स्तिथि होगी | लेकिन परिस्तिथि बाहर है,
मन की स्तिथि मेरी है,परिस्तिथि मन की
स्तिथि को नहीं बनाती,लेकिन मन की स्तिथि
का प्रभाव परिस्तिथि पर सौ प्रतिशत पड़ता है|

Bk Shivani

कोशिश

कोशिश

कोशिश तो करते ओर एक बार ,
तुमने तो अभी से हार मान ली ,
मैंने तो वैसे ही मना कर दिया था ,
पूँछ कर तो देखते ओर एक बार |

जब तक

जब तक

जब तक आप खुद,
दुखी नही, होना चाहते है,
तब तक,कोई आपको
दुखी नही ,कर सकता है I

BK SHIVANI

प्रयास

प्रयास

अमीर बनने के सिर्फ दो ही तरीके है ,
आप जो भी चाहते है ,
उसे पाने की भी कोशिश करे और ,
जो आपको मिल गया है ,
उसमे खुश रहने का प्रयास करे I

BK SHIVANI

सुबह मे कोई मेरा SMS,

सुबह मे कोई मेरा SMS,

सुबह मे कोई मेरा SMS,
आए तो,
यूँ ना समझना मेने,
आपको परेशान किया है,
इसका मतलब है ,
आप वो खास है,
जिसे मेने अपनी आँखे ,
खुलते ही याद किया है |
good morning

चाँद को चांदनी

चाँद को चांदनी

चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
और मेरी तरफ़ से
आपको लोहड़ी मुबारक |

खेल

खेल

खेल में उतार - चढ़ाव आते रहते हैं ,
लेकिन आपको अपने लक्ष्य से ,
भटकना नही चाहिए ,
और जीतने के लिए हमेशा ,
आपको कोशिश करते रहना चाहिए ।
Michael Jordan

तेरी मोहब्बत को पा ,

तेरी मोहब्बत को पा ,

तुमको उलझा कर कुछ,
सवालो में,
तुम्हे जी भर के देख लिया,
तेरी मोहब्बत को पा कर,
मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया।
Happy Valentines Day

मन को नियंत्रित

मन को नियंत्रित

जो मन को नियंत्रित नहीं करते ,
उनके लिए वह शत्रु के समान ,
कार्य करता है I
Shrimad Bhagwad Gita

करीना को लड़का हुआ बिल्कुल काला,

करीना को लड़का हुआ बिल्कुल काला,

करीना को लड़का हुआ,
बिल्कुल काला,
सैफ ने कहा,
तू गोरी मैं गोरा,
लड़का कैसे कला,
करीना बोली,
तू Hot मैं Hot,
जल गया साला |

एक को

एक को

अगर आप सौ लोगों को ,
नहीं खिला सकते तो ,
एक को ही खिलाइए I
MOTHER TERESA

ऐसे  धर्म  को

ऐसे  धर्म  को

 मैं  ऐसे  धर्म  को  मानता  हूँ  ,
जो  स्वतंत्रता , समानता ,
और  भाई -चारा  सीखाये |
Dr. B. R. Ambedkar

दिलों को सुरूर

दिलों को सुरूर

'गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं'

चाँद को चाँदनी मुबारक,

चाँद को चाँदनी मुबारक,

रात को नया चाँद मुबारक,
चाँद को चाँदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से,
ईद मुबारक…

ऐसा कोई भी

ऐसा कोई भी

ऐसा कोई भी जीवित व्यक्ति नहीं है,
जो अपनी सोच से ज्यादा ,
नहीं कर सकता |

भावनाओ को

भावनाओ को

'एक सज्जन व्यक्ति वह है ,
जो अनजाने में किसी ,
की भावनाओ को ठेस ,
ना पहुंचाए l'

किसी को भी

किसी को भी

मैं किसी को भी अपने गंदे पाँव के साथ मेरे मन से नहीं गुजरने दूंगा...I

असफलताओं को

असफलताओं को

''अपनी असफलताओं को अपने आपको परिभाषित मत करने दो।''

पैसे बनाने की कोशिश

पैसे बनाने की कोशिश

मैं कभी शेयर बाज़ार से पैसे बनाने की कोशिश नहीं करता. मैं इस धारणा के साथ शेयर खरीदता हूँ कि बाज़ार अगले दिन बंद हो जायेगा और पाच साल तक नहीं खुलेगा.

लोगों को समस्याएं दिखाएं

लोगों को समस्याएं दिखाएं

मेरा मानना है कि अगर आप
लोगों को समस्याएं दिखाएं
और आप उन्हें समाधान
दिखाएं तो वे कार्रवाई करने
के लिए बाध्य हो जायेंगे।

खुद को मजबूत

खुद को मजबूत

विश्व एक व्यायामशाला है जहाँ हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं.

भगवान को खोजने

भगवान को खोजने

भला हम भगवान को खोजने कहाँ जा सकते हैं अगर उसे अपने ह्रदय और हर एक जीवित प्राणी में नहीं देख सकते.